एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली2’ इस साल की सबसे बड़ी मूवी बनकर सामने आई है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म के एक-एक सीन की जमकर तारीफ हुई है। इससे पहले जब ‘बाहुबली’ आई थी उसने भी इतिहास रचा।
‘बाहुबली’ के एक सीन में फिल्म के हीरो प्रभास एक झरने से कूदते हैं और दूसरी चट्टान पर जाने की कोशिश करते हैं। फिल्म का ये सीन लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। ये सीन बेहद रोमांचक था।
हॉल में इस सीन को देखने के बाद दर्शकों ने खूब तालियां बजाई होंगी लेकिन असल में ये सीन बहुत घातक है। मुंबई मिरर पर छपी खबर के मुताबिक, एक बिजनेसमैन ने बाहुबली की तरह झरने से छलांग लगा दी। इसमें उसकी मौत हो गई।
इस बिजनेसमैन का नाम इंद्रपाल पाटिल है। इंद्रपाल ने शाहपुर के माहुली किले से छलांग गई और ठीक लैंडिंग ना होने के कारण उनकी मौत हो गई। शाहपुर पुलिस के अनुसार, इंद्रपाल ने ऐसा बाहुबली देखकर किया।
मृतक के भाई महेंद्र का कहना है कि उनके भाई को या तो किसी ने धक्का दिया है। या फिर मजाक में ये खेल खेला जा रहा था। इसमें उनकी जान चली गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal