आजकल राजस्थानी सॉन्ग भी कुछ कम रोमांटिक नहीं है। हाल ही में पिंटू खारोल और पीयू मेहरा की आवाज में दिल तुझ पर आग्या एक राजस्थानी रोमांटिक गाना गया है। इसका म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कंपोज किया हैं। मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग एस.के.एम म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
जानू पर दिल आग्या:
गाने में जानू घर के बाहर खड़ी होकर अपने बाल सूखा रही हैं वही उसका एक आशिक उसे खड़े-खड़े देखता हैं और उसका दिल जानू पर आ जाता है। जानू को घूमने के लिए आशिक उसके लिए कार लेकर आया हैं और जानू उसमे बैठकर घूमने निकल जाते है।