बारिश और बंदी के बीच बाजार में हुआ सन्‍नाटा, व्‍यापारी ने कहा अपनी तिजोरी भर रही सरकार

प्रदेश सरकार मैदानी जिलों को शनिवार, रविवार दो दिन बंद रखा है। कुमाऊं में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले बंद हैं। हालांकि हल्‍द्वानी में शनिवार बाजार बंदी का दिन रहता है। शहर में सभी दुकानें, मॉल बंद हैं। सुबह हल्‍की बारिश भी हुई। बारिश और बंदी के दौरान बाजार में सन्‍नाटा पसरा रहा। लोग कम ही बाहर निकल रहे हैं। लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद कराने की व्‍यापारियों की अपील को सरकार ने नकार दिया। इससे व्यापारियों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बाजार बंद रखने और वाइन शॉप खोलने पर व्‍यापारियों ने कडी प्रतिक्रिया दी है।

दो दिन के लॉकडाउन में सरकार ने राशन की दुकानें सिमित अवधि में खोलने की अनुमति दी, जबकि शराब की दुकानें को पूर्वरत खोली गई, सरकार व्यापारियों के संग सौतेला व्यापार कर रही है। -हरजीत सिंह चड्ढा, कुमाऊं मंडल प्रवक्ता देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल

शराब से सरकार को मोटा मुनाफ़ा मिल रहा है, छूटे कारोबारियों का कोई सुधलेवा नहीं है, शराब की दुकान खोलने से व्यापारी समाज में गहरा आक्रोश है। -हुकम सिंह कुंवर, प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल

दो बढ़े त्योहार नजदीक हैं। आजकल कमाई की उम्मीद हैं, मगर सप्ताह में लॉकडाउन के चलते कारोबार चौपट हो गया है। – मनीष साहू, गिफ्ट कारोबारी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com