नई दिल्ली Big Boss 10 के contestant ओम स्वामी अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल ओम स्वामी ने बानी की मां के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर दी। जिससे वह मुसीबत में फंस गए हैं।
जब स्वामी ओम ने बानी की मां पर अपमानजनक शब्द बोले तो बानी इसे बर्दाशत न कर सकी। इस पर बानी शो छोड़कर जाने के लिए चिलाने लगी। लेकिन अभी भी बानी का गुस्सा शान्तं नही हुआ था। इसके बाद बानी जोर जोर से बिग बॉस के घर का दरवाजा तोड़ने लगी। बाबा की इस हरकत से सभी घर वाले हैरान थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal