ऐसा आपने कभी नहीं सुना होगा कि किसी को टॉयलेट जाने की भी मनाही हो. सुनने में ही अजीब लगता है लेकिन आज हम ऐसी ही कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सोच भी नहीं सकते होंगे. ऐसी कंपनी में कर्मचारियों पर काम का प्रेशर बनाया जाता हैं और उन्हें ज्यादा काम करने के लिए आतुर किया जाता हैं. इसी कंपनी में कर्मचारियों को टॉयलेट जाने की भी इजाजत नहीं हैं.

जानकर हैरानी होगी कि ये कर्मचारी दिनभर अपने काम में लगे होते हैं और उन्हें टॉयलेट भी जाने की इजाजत नहीं है. हैरानी की बात ये है कि उन्हें डायपर पहनने की सलाह दी जाती है ताकि टॉयलेट जाने में उनका टाइम ख़राब ना हो. कंपनियों में लगातार काम को लेकर प्रेशर बढ़ता ही जा रहा हैं. इसी प्रेशर के कारण कंपनी इतना काम दे देती है कि वो अपनी जगह से हिल भी नहीं पाते. बता दें, अमेरिका में एक चिकन कंपनी की असेंबली लाइन में काम करने वाले कर्मचारियों के बाथरुम तक जानें की इजाज़त नहीं हैं.
वहीं उन कर्मचारियों ने अपने बयान में बताया कि उनको काम करने के दौरान हगीज और पैम्पर्स इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता हैं, जिससे उनको बार बार बाथरुम ना जाना पड़े. इस काम के पीछे कंपनी ने बताया कि ब्रेक लेने में टाइम वेस्ट होता था इसलिए पॉल्ट्री इंडस्ट्री नें ब्रेक लेने के लिए बैन लगा दिया और वहां काम करने वाले हर व्यक्ति को नैपी पहनने के लिए बोला गया. यह वाकई एक बेहद ही चौका देने वाला सच हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal