उत्तर प्रदेश. . निकाय चुनाव की तैयारी में मतदाताओं से मिलकर वापस लौट रहे सभासद प्रत्याशी को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में गोली मार कर घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात नगर पालिका वार्ड नंबर आठ से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी फुजैल अहमद (30) श्रावस्ती जिले के एक गांव में रह रहे अपने कुछ मतदाताओं से मिलकर बाइक से वापस लौट रहे थे.
शहर के थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट हेलमेट लगाये बाइक सवार बदमाशों ने फुजैल पर गोली चला दी. घायल फुजैल को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अस्पताल जाकर घायल प्रत्याशी का हालचाल पूछा और घटना की जानकारी ली. बता दें कि घायल प्रत्याशी ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है. वह घायलों की पहचान भी नहीं कर सका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal