नई दिल्ली : इस साल क्रिसमस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी सरकार तमाम देशवासियों के लिए सांता क्लॉज साबित हो सकती है।
8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिए जाने के बाद डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों को क्रिसमस गिफ्ट मिल सकता है। 25 दिसंबर से मोदी सरकार डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए दो स्कीमों, लकी ग्राहक योजना और डिजि-धन व्यापारी योजना, को लॉन्च करने वाली है। इसके तहत डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को इनसेंटिव मिलेगा। यह स्कीमें 100 दिन तक चलेंगी और ग्राहकों एवं व्यापारियों के पास करोड़ों रुपए जीतने का मौका होगा। सरकार इन दोनों स्कीमों पर 340 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है।
लकी ग्राहक स्कीम के तहत डिजिटल पेमेंट करने पर हर दिन 15,000 लोगों को 1,000 रुपए का पुरस्कार मिल सकेगा। इस स्कीम का लाभ 100 दिनों तक उठाया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत वीकली ड्रॉ भी होगा, जिसमें 7 विजेताओं को 1 लाख रुपए तक का पुरस्कार मिल सकेगा। इसके अलावा कारोबारियों को भी एक सप्ताह में 7,000 वीकली अवॉर्ड मिलेंगे। इस स्कीम के तहत व्यापारियों को अधिकतम 50,000 रुपए की इनामी राशि मिलेगी।
इन स्कीमों के अलावा 8 नवंबर से 13 अप्रैल तक डिजिटल ट्रांजैक्शंस करने वाले कन्जयूमर्स के लिए 14 अप्रैल को मेगा अवॉर्ड्स का ऐलान किया जाएगा। इसके तहत अधिकतम 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा 50 लाख और 25 लाख रुपए के भी पुरस्कार होंगे। वहीं, व्यापारियों के लिए मेगा ड्रॉ की इनामी राशि 50, 25 और 5 लाख रुपए तय की गई है। इस स्कीम में 50 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक की ट्रांजैक्शंस को शामिल किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal