बस के अंदर महिला होती रही छेड़छाड़ की शिकार, लोग देखते रहे तमाशा किसी ने नहीं दिया साथ…
September 15, 2018
ज़रा-हटके, जीवनशैली
महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं आजकल समाज में बढ़ती ही जा रहे हैं लोग भी इस बात को समझते हैं पर जब महिलाओं के लिए कुछ करने का मौका आता है तो समाज मौन हो जाता है जिसके कारण छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों का हौसला बढ़ जाता है और ऐसे लोग भीड़ भाड़ वाली जगह पर भी छेड़खानी करने से कतराते नहीं ।
छेड़खानी के मुद्दे पर बनाई गई यह शॉर्ट फिल्म आजकल लोगों को खासा पसंद आ रही है । इस फिल्म में दिखाया गया है कि बस में महिलाओं से किस प्रकार कुछ गुंडे छेड़छाड़ करते हैं पर बस में बैठे हुए लोग अपनी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर बैठे ही रहते हैं । कोई इस घटना के खिलाफ आवाज नहीं उठाता तभी एक लड़का आता है यह सब नजारा देखकर लड़का चौक जाता है पर लड़का निर्णय लेता है की वह इन सब तरह आंखों पर पट्टी बांधकर ये सब अत्याचार नहीं देखेगा । जब एक लड़का आवाज उठाता है तो सारे लड़के ही इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने लग जाते हैं । इस वीडियो को बड़े ही बेहतरीन तरीके से लोगों को संदेश देने के लिए बनाया गया है यह उन लोगों के लिए कड़ा संदेश है जो छेड़खानी की घटनाओं को देख कर चुपचाप चले जाते हैं इसका विरोध नहीं करते इस शॉट फिल्म को सोशल मीडिया पर तेलुगु शार्ट फिल्म्स ने अपलोड किया है.
बस के अंदर महिला 2018-09-15