उत्तराखंड में रविवार को मौसम भले ही साफ रहा, लेकिन पर्वतीय क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में रात को तापमान शून्य तक पहुंच रहा है। मैदानी इलाकों में भी पारे में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम कोहरा भी छा सकता है।

शनिवार को उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी में जमकर हिमपात हुआ। इससे हर्षिल के निकट गंगोत्री हाईवे भी बाधित है। रविवार को सीमा सड़क संगठन की टीम दिनभर हाईवे से बर्फ हटाने में जुटी रही। उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सोमवार तक मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। दूसरी ओर मौसम की स्थिति को देखते हुए उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर, अधि. न्यून.
देहरादून 23.4 08.3
उत्तरकाशी 16.3 04.7
मसूरी 13.5 03.5
टिहरी 15.0 02.2
हरिद्वार 24.2 09.9
जोशीमठ 11.6 02.8
पिथौरागढ़ 18.2 01.6
अल्मोड़ा 15.3 02.2
मुक्तेश्वर 14.4 01.7
नैनीताल 15.2 03.0
यूएस नगर 22.3 06.0
चम्पावत 18.7 03.4
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal