आज हम आपको पौष्टिकता से भरपूर स्प्रॉउटड मूंग दाल चाट की रेसिपी बताएगें. इसे बनाने में समय भी बहुत कम लगता है और इसकी रेसिपी भी बहुत ही आसान हैं. इस चाट में कैलोरी बहुत ही कम होती है. इसलिए यह हैल्थ कॉनशियस लोगों की पहली पसंद है.
घर में बनाये खट्टे मीठे स्वाद से भरपूर राज कचोड़ी
सामग्री
230 ग्राम अंकुरित मूंग दाल,50 ग्राम प्याज,80 ग्राम टमाटर,80 ग्राम उबले हुए आलू,40 ग्राम अनार,1 1/2 टी स्पून चाट मसाला,1 टेबल स्पून नींबू का रस,1 टी स्पून नमक,2 टेबल स्पून हरी चटनी,1 टेबल स्पून इमली की चटनी,1 टेबल स्पून पुदीना,1 टेबल स्पून धनिया,हरी चटनी सजाने के लिए,अनार सजाने के लिए
बच्चो के लिए बनाये स्पेशल चाइनीस भेल
विधि
1-एक बाउल में सारी सामग्री को लेकर अच्छे से मिक्स करें.
2-फिर इसे हरी चटनी और अनार के दानों से गार्निश करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal