भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ में जबरदस्त बर्फबारी के बाद कुदरत के नजारे देखने लायक हो चुके हैं. बद्रीनाथ धाम में भारी हिमपात के बाद भगवान बद्री विशाल का मंदिर भी बर्फ से ढक चुका है. चारों तरफ केवल बर्फ दिखाई दे रही है. तप्त कुंड से लेकर मंदिर परिसर तक सफेद बर्फ की चादर बिछ चुकी है.
बद्रीनाथ धाम में लगभग 8 से 9 फीट बर्फ जमी हुई है. बद्रीनाथ धाम में इन दिनों मंदिर की सुरक्षा में पुलिस के जवान और मंदिर समिति के कर्मचारी के साथ कुछ लोग ही रहते हैं, जिस तरीके से बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हुई है, उससे सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है. इससे पूर्व भी बद्रीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी हुई थी, लेकिन 11 दिसंबर के बाद बद्रीनाथ धाम में बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. मकानों में बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.