चेन्नई। केंद्र सरकार 15 अक्टूबर से देशभर मे स्कूल खोले जाने की अनुमित दे चुकी है। ऐसे में ज्यादतर राज्यों में स्कूल को फिर खोला भी गया है, लेकिन कुछ राज्यों ने बढ़ते संक्रमण के देखते हुए स्कूलों को फिर से नहीं खोला। इसमें तमिलनाडु और कर्नाटक भी शामिल है। इन दोनों राज्यों में फिलहाल स्कूल को फिर से खोलने कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से देशभर में लंबे समय से स्कूल बंद हैं। ऐसे में कुछ राज्यों ने अनलॉक 4 के तहत 21 सितंबर से आंशिक रूप से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए कक्षा शुरू की थी। वहीं कुछ राज्यों ने बढ़ते संक्रमण के चलते स्कूल को फिर से नहीं खोलने का प्रयास किया था।

कर्नाटक में फिर से स्कूल खोले जाने के लेकर शिक्षा मंत्री कही ये बात-
ताजा जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने बताया कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में फिर से स्कूल खोले जाने को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया है। फिर से स्कूल खोले जाने से पहले सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी साथ ही विशेषज्ञों, स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों द्वारा सुझाव लिए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal