भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा दुनिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बोरिस बेकर की लकी चार्म है।
कोलकाता मैराथन के सिलसिले में भारत आए बेकर ने कहा, सानिया मेरे लिए और मैं उनके लिए बहुत लकी हूं। जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट के दौरान हम साथ में लच करते हैं तो वे डबल्स खिताब जीत जाती है। इस लंच के दौरान वे अपने पार्टनर और मैं अपनी टीम के साथ रहता हूं तो यह हम दोनों के लिए लकी साबित होता है। इसी के चलते सानिया अधिकांश बड़े टूर्नामेंट्स में मेरे साथ लंच करना पसंद करती हैं।
भारतीय टेनिस खिलाडि़यों के साथ संबंध के बारे में पूछे जाने पर बेकर ने कहा कि उनके लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया के साथ अच्छे संबंध है। वैसे अधिकांश मौकों पर उनका सानिया के साथ मिलना होता है क्योंकि वे इस वक्त टूर्नामेंट्सउ में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के साथ कोच के रूप में अपना अनुबंध टूटने के बारे में पूछे जाने पर बेकर ने कहा, किसी भी खिलाड़ी और कोच का नाता हमेशा नहीं रहता है। हमारा तीन साल का नाता बहुत अच्छा रहा और इस दौरान जोकोविच ने छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते। हम दोनों अच्छे दोस्त है और उन्हें जब भी मेरी आवश्यकता होगी वे मुझे कॉल कर सकते हैं।