बड़ी खबर: क्रिसमस बाजार पर हमला करने वाला आतंकी शूटआउट में मारा गया

नई दिल्ली: इटली के गृहमंत्री मारको मिन्नीती ने कहा है कि बर्लिन में क्रिसमस बाजार पर घातक ट्रक हमला करने वाले संदिग्ध ट्यूनीशियाई व्यक्ति को आज मिलान में पुलिस ने मार गिराया।

imagesमंत्री ने रोम में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अनीस अमरी को मार गिराया गया है। इससे पहले जब पुलिस ने उसकी कार को अंरराष्ट्रीय समयानुसार दो बजे नियमित पहचान जांच के लिए रोका तो उसने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाईं थीं।
आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मिलान के पास इटली की पुलिस के हाथों मारे गए व्यक्ति ने बर्लिन के क्रिसमस बाजार में जानलेवा हमला किया था। आतंकी संगठन से संबद्ध समाचार एजेंसी अमाक ने इतालवी पुलिस द्वारा बर्लिन हमले के मुख्य संदिग्ध अनीस आमरी को मार गिराने जाने की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘बर्लिन हमले को अंजाम देने वाले व्यक्ति ने मिलान में इतालवी पुलिस के गश्ती दल पर नया हमला किया और गोलीबारी में मारा गया।’
मंत्री ने कहा कि पहचान से पुष्टि हुई है कि मारा गया व्यक्ति अमरी था। उन्होंने कहा कि अमरी ने हथियार निकाला और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी के कंधे में गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है तथा उसका ऑपरेशन होना है। वह खतरे में नहीं है। इटली के पास अमरी के उंगुलियों के निशान थे क्योंकि वह सिसली में 2011 से 2015 के बीच जेल में रहा था। 
करीब 24 वर्षीय अमरी सोमवार को हमले को अंजाम देने के बाद से फरार था जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी। वह अपने मूल देश ट्यूनीशिया से 2011 में अरब में बदलाव की बयार के दौरान इटली आया था। देश में आने के फौरन बाद उसे जेल की सजा दी गई थी क्योंकि उसने एक शरणार्थी केंद्र पर गोली चलाई थी। उसे 2015 में छोड़ा गया था और वह जर्मनी चला गया था।
जर्मनी के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी औपचारिक पुष्टि का इंतजार है कि मिलान में जिस व्यक्ति को मार गिराया गया है वह अमरी है। जर्मनी के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तोबाइस प्लेटे ने कहा कि यह घटनाक्रम सच हुआ तो गृह मंत्रालय यह कहेगा कि इस व्यक्ति से कोई खतरा नहीं है। हालांकि यह अस्पष्ट है कि कैसे और कब अमरी बर्लिन से मिलान पहुंच गया। जर्मनी के अधिकारियों ने हमले के दो दिन बाद बुधवार को उसके वांछित होने का यूरोप व्यापी नोटिस जारी किया था।
मिलान के आतंकवाद निरोधी एक अधिकारी ने कहा कि अमरी मिलान की ट्रेन स्टेशन से आज तड़के आया था और जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से आया था। अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता इस बात पर भी काम कर रहे हैं कि मिलान में अगर उसका कोई संपर्क था तो क्या था। इस बात का कोई सुबूत नहीं है कि पहले इटली में रहने के दौरान वह मिलान में आया हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com