क्या आप जानते हैं कि पांच साल में हमारे सांसदों की संपत्ति कितनी बढी है? इलेक्शन वाॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार साल 2009 से 2014 के दौरान देश के 153 सांसदों की संपत्ति में औसत 142 फीसद की वृद्धि हुई। इसमें बिहारी बाबू व शॉटगन के नाम से प्रसिद्ध पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा टॉप पर रहे।
शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति में सर्वाधिक वृद्धि
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 2014 में दोबारा निर्वाचित 153 सांसदों की औसत संपत्ति में 142 फीसद की वृद्धि हुई, जो प्रति सांसद औसत 13.32 करोड़ रुपये रही। इस मामले में बिहार के शत्रुघ्न सिन्हा टॉप पर रहे। उनके साथ बरजू जनता दल की पिनाकी मिश्रा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले के नाम भी टॉप तीन में दर्ज हैं।
टॉप तीन में रहे ये सांसद
रिपोर्ट के अनुसार 2009 के चुनाव के समय शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये थी, जो 2014 में बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 107 करोड़ रुपये बढ़कर 137 करोड़ तो सुप्रिया सुले की संपत्ति 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 113 करोड़ रुपये हो गई।
दो से सात करोड़ हो गई राहुल गांधी की संपत्ति
देश के शीर्ष नेताओं की बात करें तो कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की संपत्ति 2009 के दो करोड़ रुपये से बढ़कर 2014 में सात करोड़ रुपये हो गई।
पार्टी स्तर पर हुई ये बढ़ोतरी
पार्टी के स्तर पर देखें तो भाजपा के 72 सांसदों की संपत्ति में 7.54 करोड़ रुपये तो कांग्रेस के 28 सांसदों की संपत्ति में औसत 6.35 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।