यूपी रोडवेज ने रक्षा बंधन पर इस वर्ष भी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की है। इस बार यह खासियत है कि महिला यात्रियों के साथ एक सहयात्री को भी मुफ्त में यात्रा कराई जा रही है। इसका लाभ बड़ी संख्या में बहनों ने लिया। रोडवेज स्टेशनों पर काफी भीड़ रही। यह सुविधा तीन दिनों तक के लिए है।
रक्षाबंधन पर प्रयागराज से लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, मिर्जापुर, चित्रकूट, कानपुर और दिल्ली समेत अन्य रूटों पर बहनों ने फ्री सफर किया। महिलाओं के साथ एक पुरुष सहयात्री का भी टिकट माफ होने से शनिवार को बसों में भीड़ बढ़ गई। रोडवेज के अनुसार, प्रयागराज रीजन के नौ डिपो से संचालित बसों में 1,05,482 लोगों ने फ्री सफर किया। सर्वाधिक 20,147 यात्रियों ने मिर्जापुर डिपो की बसों में सफर किया। दूसरे स्थान पर प्रयाग डिपो रहा।
उधर, शनिवार को पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रही। वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर और आजमगढ़ आदि के लिए बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगे। सुबह नौ बजे के आसपास जौनपुर और वाराणसी रूट की बसें यात्रियों की संख्या के मुकाबले कम पड़ गईं। सूचना पर वर्कशॉप में रिजर्व बसों को सिविल लाइंस बस स्टेशन पर भेजा गया।
लखनऊ बताकर कुंडा में ही उतर गई वॉल्वो सवार महिलाएं
लखनऊ जाने वाली वॉल्वो में सफर करने का महिलाओं में खासा क्रेज रहा। बस का ऊंचाहार और रायबरेली में ठहराव होने के बावजूद कुंडा जाने के लिए कुछ महिलाएं इसमें सवार हो गईं। परिचालक के पूछने पर उन्होंने लखनऊ जाने की बात कही, लेकिन कुंडा बाईपास पर ही उतर गईं।
महिलाएं बोलीं -पुरुष यात्री का सफर फ्री करना सराहनीय कदम
इस बार महिलाओं के साथ एक पुरुष यात्री का सफर फ्री होने से बहनों को खासी सहूलियत हुई। प्रतापगढ़ जा रही प्रीति सिंह ने कहा, यह निर्णय अच्छा रहा। इसी तरह सुल्तानपुर जा रही रश्मि गुप्ता ने कहा, हर बार रक्षाबंधन पर तीन दिन ही सफर फ्री होना चाहिए। प्रतापगढ़ जा रही आंचल मेहरोत्रा ने कहा, पहली बार सीएम योगी ने महिलाओं के साथ एक पुरुष यात्री का सफर फ्री किया। यह निर्णय सराहनीय है।
डिपो वार फ्री सफर करने वालों की संख्या (आठ अगस्त)
डिपो — यात्री
सिविल लाइंस डिपो —- 13,803
मिर्जापुर डिपो —- 20,147
प्रतापगढ़ डिपो — 17,191
जीरो रोड —- 11,719
लीडर रोड डिपो — 12,121
प्रयाग डिपो — 18,279
लालगंज डिपो — 5,152
बादशाहपुर डिपो — 2,247
मंझनपुर डिपो — 4,823
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal