घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। उनका कहा कि कुछ दिन पहले ही पुलिस बोर्ड लगी वैन ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी। इसमें महबूब खां टोला के एक युवक को जान गंवानी पड़ी थी।
पूर्णिया में पुलिस का लोगो लगी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इधर, टक्कर मारने के बाद भाग रही गाड़ी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस गाड़ी चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। घायल स्कूटी सवार दोनों रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर भाई को राखी बांधने के लिए उड़ीसा से पूर्णिया आए थे। घायल की पहचान शुभम जैन और प्राची जैन के रूप में की गई है। जो भट्ठा बाजार निवासी संजीव जैन उर्फ बंटी दादा के दीदी और जीजा है।
घायल के भाई संजीव जैन ने बताया कि दीदी और जीजा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राखी बांधने के लिए उड़ीसा से पूर्णिया आए थे। देर रात स्कूटी से आर एन साह चौंक पर फल लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पुलिस बोर्ड लगी एक तेज रफ्तार बोलोरो गाड़ी बीआर 43 वाय 0492 ने टक्कर मार दी। साथ ही कुछ दूरी तक स्कूटी सवार को घसीट भी दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। संजीव जैन ने कहा कि पुलिस सिर्फ लगातार वाहन जांच अभियान चलाकर बाइक का हेलमेट जांच करते हैं। लेकिन वाहन पर पुलिस का बोर्ड लगाकर लोग चल रहे हैं। इस पर प्रशासन का ध्यान देना चाहिए।
गुस्साए लोगों ने चालक को बेरहमी से पीटा
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस का लोगो लगी तेज रफ्तार वैन ने स्कूटी को टक्कर मार कर भागने की कोशिश की। लेकिन स्कूटी वैन में फंसने के कारण भाग नहीं पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस बोर्ड लगी वैन चालक भागने के दौरान ही स्कूटी को कुछ दूर तक खींच दिया। स्कूटी को टक्कर मारने की आवाज सुनकर लोगों ने दौड़कर किसी तरह वैन को रूकवाया और गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। वहीं सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को भीड़ से किसी तरह जान बचाकर थाना भेज दिया और क्षतिग्रस्त स्कूटी और पुलिस बोर्ड लगी गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलिस ने टक्कर मारने वाली गाड़ी को किया जब्त
वहीं भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस का लोगो लगी गाड़ी की ठोकर लगने से स्कूटी सवार एक महिला सहित दो लोग घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त पुलिस बोर्ड लगी गाड़ी को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।