अमेरिका ने रोकी अफगान विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा

अमेरिका ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की पहले प्लान की हुई पाकिस्तान की यात्रा को ब्लॉक कर दिया। उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की ट्रैवल बैन छूट को मंजूरी नहीं दी, जिसकी वजह से आमिर खान को यह यात्रा रोकनी पड़ी।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुत्ताकी काबुल और इस्लामाबाद के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की हालिया कोशिशों के तहत 4 अगस्त को पाकिस्तान का दौरा करने वाले थे। हाल ही में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने काबुल का दौरा किया था।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने यूएनएससी ने लगा रखा है प्रतिबंध

राजनायिक सूत्रों का हवाला देते हुए डॉन ने कहा कि चूंकि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के अधीन हैं, इसलिए संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति से विशेष छूट के बिना उन पर विदेश यात्रा करने पर प्रतिबंध है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1988 (2011) के तहत गठित यह समिति से जुड़े लोगों पर यात्रा प्रतिबंधों, उनकी संपत्ति जब्त करने और हथियार प्रतिबंधों की निगरानी की जाती है।

अमेरिका ने क्यों नहीं दी आमिर खान मुत्ताकी को छूट?

अमेरिका ने अपने निर्णय को अंतिम क्षण तक टाल दिया और आखिरकार छूट देने से इनकार कर दिया, जिससे यात्रा प्रभावी रूप से रद्द हो गई। माना जा रहा है कि अमेरिका का यह निर्णय तालिबान सरकार की चीन के साथ बढ़ती नजदीकी को लेकर चिंताओं से प्रभावित है। हाल ही में एक ब्रीफिंग में जब पूछा गया कि क्या अमेरिका ने मुत्ताकी की यात्रा पर रोक लगा दी है, तो विदेश विभाग ने कहा, “हम अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते।”

हालांकि, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अमेरिका की भूमिका की सीधे तौर पर पुष्टि नहीं की। मीडिया ब्रीफिंग में, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ प्रक्रियागत मुद्दों पर काम चल रहा है और उन्होंने कहा कि मुत्ताकी की यात्रा की कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com