बिहार: लखीसराय में आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग महिला सड़क पर गिर गई, जिसके तुरंत बाद तेज रफ्तार बाइक ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार तीन लोगों में से दो गंभीर घायल हो गए।
लखीसराय के सूर्यगढ़ा बाजार में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह करीब 8 बजे शहीद द्वार के पास हुई, जब आवारा सांड के हमले से महिला सड़क पर गिर गई और उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मृतका की पहचान निस्ता गांव निवासी बच्ची देवी (पत्नी दिवंगत नंदलाल राम) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड ने बच्ची देवी पर हमला कर सड़क पर पटक दिया, जिसके तुरंत बाद तीन लोगों से सवार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जिनमें से दो मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस फरार बाइक सवारों की तलाश में जुटी है। इस घटना ने इलाके में आवारा पशुओं से बढ़ते खतरे को लेकर लोगों में दहशत और नाराजगी दोनों को बढ़ा दिया है।