बजट स्मार्टफोन्स पर ये हैं जबरदस्त डील्स, 7,799 रुपये की शुरुआती पर मिल रहे हैं हैंडसेट्स

 अमेजन ग्रेट समर सेल 2025 शुरू हो गई है, जिसमें कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की वाइड रेंज पर कीमतों में कटौती और दूसरे ऑफर दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन, लैपटॉप से लेकर टीवी और रेफ्रिजरेटर तक, बायर्स अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

अगर आप नया स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो ये सेल नए डिवाइस को मार्केट रेट से काफी कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका है। अगर आप किफायती ऑप्शन पर नजर रख रहे हैं, तो बजट स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट उपलब्ध हैं। आप iQOO, Redmi, Realme, और Samsung जैसे ब्रांड्स के फोन्स पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

सेल में इन डिवाइसेज पर डिस्काउंट तो हैं ही, ग्राहक एलिजिबल क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करके लागत को और कम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने HDFC कार्ड ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट शुरू किया है।

ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके कीमत को और कम कर सकते हैं। हालांकि, ये नोट कर लें कि ये एक्सचेंज ऑफर चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध हैं और अलग-अलग डिवाइसेज के लिए अलग-अलग कीमत मिलेगी, जो प्लेटफॉर्म द्वारा तय की जाती है। अमेजन ने एक्सचेंज ऑफर के तहत दी जाने वाली छूट पर 72,000 रुपये की मैक्जिमम लिमिट रखी है।

बजट स्मार्टफोन्स पर ये हैं बेस्ट डील्स:

ग्राहक अमेजन की इस ऑनगोइंग सेल में Samsung Galaxy M06 5G को 12,499 रुपये लिस्ट प्राइस की जगह 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह ग्राहक iQOO Z10x को 17,499 रुपये की जगह 13,249 रुपये में, Realme Narzo 70 Turbo 5G को 19,999 रुपये की जगह 13,499 रुपये में और Samsung Galaxy M35 5G को 24,499 रुपये की जगह 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

इन सबके अलावा सेल में iQOO Z9 Lite को 14,499 रुपये की जगह 9,499 रुपये में, Redmi A4 5G को 10,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में, Poco M6 Pro 5G को 15,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में और Tecno Pova 6 Neo 5G को 15,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com