बच्चों ने सुलझाया अंतरिक्ष का 60 साल पुराना 'अद्भुत रहस्य'
बच्चों ने सुलझाया अंतरिक्ष का 60 साल पुराना 'अद्भुत रहस्य'

बच्चों ने सुलझाया अंतरिक्ष का 60 साल पुराना ‘अद्भुत रहस्य’

आखिरकार अंतरिक्ष का 60 साल पुराना रहस्य सुलझ गया है। आप इस रहस्य के बारे में जानकर तो हैरान रह ही जाएेंगे लेकिन उससे भी ज्यादा चकित तो तब रह जाएंगे जब ये जानेंगे कि ये गुत्थी किसी वैज्ञानिक ने नहीं बल्कि बच्चों ने सुलझाई है…

​पृथ्वी के विकिरण बेल्ट में कुछ एनर्जेटिक (ऊर्जावान) और संभावित हानिकारक कणों के स्रोत के एक 60 साल पुराने रहस्य को जूते के डिब्बे के आकार वाले एक सैटेलाइट के डेटा के इस्तेमाल का अध्ययन कर सुलझा लिया गया है।

​यह छात्रों द्वारा बनाया गया था। अमेरिका के बोल्डर में कोलोराडो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जिनलिन ली ने कहा कि यह परिणाम पृथ्वी के भीतर के विकिरण बेल्ट में एनर्जेटिक इलेक्ट्रॉनों को दर्शाते हैं।

 

यह मुख्य रूप से अपने आंतरिक किनारे के पास सुपरनोवा के विस्फोट से पैदा हुई कास्मिक किरणों द्वारा बने हैं। पृथ्वी की इस विकिरण बेल्ट को ‘वैन एलन बेल्ट’ के रूप में भी जाना जाता है।

 

यह ऐसी एनर्जेटिक (ऊर्जावान) कणों की परतें होती हैं जो ग्रहों पर चुंबकीय क्षेत्र द्वारा संघटित होती हैं। ली ने कहा कि आखिरकार हमने 60 साल पुराने रहस्य को सुलझा लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com