आर्म्ड फोर्स के जवान ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स में करंट देकर उसकी जान ले ली। इतना ही नहीं हत्या के बाद उसने शव को पत्नी के मायके भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सुरेश निरी (30) दंतेवाड़ा सीएएफ बटालियन में खानसामा है।
पथरिया के जरहा चौकी पर तैनात एएसआई पीआर जगत ने बताया कि सुरेश के ससुरालवालों ने एफआईआर लिखवाई थी कि उसने पत्नी लक्ष्मीबाई (28) को बेरहमी की हत्या की जबकि सुरेश ने बुधवार को फोनकर बताया कि लक्ष्मी की मौत बीमारी से हुई है। वह अभी ड्यूटी पर है इसलिए शव घर भेज दिया। शव जब घर आया तो लक्ष्मी के शरीर पर चोट के निशान थे, नाजुक अंगों पर करंट के भी निशान थे।
लक्ष्मी के घरवालों ने मामले की सूचना बलौदाबाजार पुलिस को सूचना दी गई। गिरफ्तारी के बाद सुरेश ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। वो छुट्टी पर घर आया था। बुधवार दोपहर दोनों के बीच इसी बात पर झगड़ा हुआ और तैश में आकर पत्नी को जमकर पीटा। पिटाई के बाद वह बेहोश हो गई। इस पर उसने लक्ष्मी के प्राइवेट पार्ट वाले हिस्से में बिजली से करंट भी लगाया। इसके चलते पत्नी ने दम तोड़ दिया।
सुरेश ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक था। जगत ने बताया कि बुधवार दोपहर में पति और पत्नी के बीच काफी बहस हुई थी। पुलिस ने सुरेश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सुरेश ने अपने ससुरालवालों को फोन कर बताया था कि लक्ष्मी की बीमारी से मौत हो गई है।