आपको बता दे कि यह एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री है जो कि इंटरनेट में काफी वायरल हो रही है, आपने ज्यादातर फिल्मों व क्राइम पेट्रोल में देखा होगा कि किस तरह से पुलिस अपने दिमाग को लगाकर मर्डर मिस्ट्री के सुराखों को लोगों के सामने पेश करती हैं. इसी तरह से एक गेम के माध्यम से हम आपको लेकर आये है एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री जिसको सुलझाने में ज्यादातर लोग फेल हो गये है.आप इस मर्डर मिस्ट्री को खेल-खेल में अपना थोड़ा सा दिमाग का इस्तेमाल करके सुलझा सकते हैं.
आप देख ऊपर दी गई तस्वीर में ठीक बाईं ओर ऊपर की तरफ देख सकते हैं कि वहां बाथरूम के फर्श पर खून से लथपथ होकर एक महिला गिरी हुई है और कुछ लोग बराबर में रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे हैं और वहां एक वेटर सबको खाना परोस रहा है, लेकिन आपको इस फोटो को गौर से देखकर बताना है कि इस महिला का मर्डर किसने किया.
पहले आप इसका जवाब खुद अपने दिमाग से सोचे फिर इसका सही जवाब जानने के लिए नीचें पढ़े.
इसका सही जवाब
दरअसल यदि आप इसको सुलझा नहीं पा रहें तो हम आपको बताते हैं इसका सही जवाब, आपको बता दें कि जिस महिला का कत्ल हुआ है वह ‘वूमेन वाशरूम’ यानि महिलाओं के शौचालय में गिरी हुई है और साथ ही उसके पास एक चाकू भी पड़ा है जो कि खाना खााने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.इस पहेली का सही जवाब है टेबल नंबर 4 पर बैठा व्यक्ति। क्योंकि इस व्यक्ति की टेबल पर चाकू नहीं है। इसके अलावा, उसके कपड़े बिखरे हुए हैं और उसके कान के ठीक पास कुछ खून भी लगा हुआ है।