बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के पास इस साल कई बड़ी फ़िल्में हैं. जल्द ही वह फिल्म ‘अक्टूबर’ में नजर आने वाले हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ को लेकर वरुण ने बताया है कि ये फिल्म गले मिलने, किस करने और डेट पर जाने पर आधारित नहीं है. वरुण ने शनिवार को पोस्ट किया, “‘अक्टूबर’ पहली नजर के प्यार की कहानी नहीं है. यह गले मिलने, किस करने और डेटिंग पर जाने पर आधारित नहीं है. आप जानना चाहते हैं कि यह क्या है, तो दो दिनों बाद ट्रेलर देखें.”
रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित ‘अक्टूबर’ का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. इसमें बनिता संधू भी प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी. वरुण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘अक्टूबर’ की शूटिंग उन्हें प्रकृति के करीब लाई और इसने उनके प्रदर्शन को सकारात्मक तरीके से प्रभावित किया है.
#October is not a movie about love at first sight. It’s not a movie about hugs, kisses and dates. You want to know what’s it about then watch the trailer in 2 days pic.twitter.com/jglA2ab1J7
— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 10, 2018
उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, “चंदेरी में शूटिंग पूरी हुई. इस खूबसूरत स्थान पर इन लोगों के साथ शूटिंग शानदार रही. हमारे यहां रहने और शूटिंग को सहज बनाने के लिए पुलिस और सरकार का धन्यवाद. ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए जल्द लौटूंगा.”