कलानौर (रोहतक)। हरियाणवी गायिका ममता शर्मा हत्याकांड की जांच अब दोबारा होगी। परिजनों ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कलानौर थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से सीबीआइ जांच की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आइजी को इस मामले की दोबारा जांच के निर्देश दिए हैं।
बता दें, कि गायिका ममता शर्मा दो सप्ताह पहले कलानौर से रोहतक आते समय गायब हो गई थी। गायिका के सहयोगी मोहित ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर गुमराह किया था। हालांकि शक होने पर पुलिस ने मोहित से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया। जांच पड़ताल में एक अन्य युवक का नाम भी सामने आया था।
इसी मामले को लेकर मृतका की बेटी हिना शुक्रवार को रोहतक में हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिली। मुख्यमंत्री ने आइजी नवदीप विर्क को निर्देश दिए कि मामले की दोबारा जांच कराई जाए। जांच में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal