लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सपा सरकार में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन गाजे-बाजे के साथ किया गया था। इस एक्सप्रेस वे के लिए तत्कालीन सरकार ने बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया था। लेकिन अब फिर से इसके उद्घाटन की फिर से ख़बरें जोरों पर हैं।
बीजेपी के विधायक सतीश महाना का कहना है कि अखिलेश सरकार ने चुनावी फायदे के लिए आनन-फानन में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया था। उन्होंने बताया कि आगरा एक्सप्रेस वे पर न ही टोल प्लाजा है और न ही सुरक्षा के इंतजाम रखे गए थे। जिसके चलते किसी आपातकालीन स्थिति में कोई मेडिकल सहायता नहीं मिल पाती।
विधायक सतीश महाना का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर सभी कार्य दिसम्बर तक पूरे हो जायेंगे। रेस्टोरेंट और पब्लिक यूटिलिटी सेंटर भी शुरू किये जाने हैं। उनका कहना है कि इस एक्सप्रेस वे की जाँच के आदेश भी सीएम योगी दे चुके हैं।
ये भी पढ़े: OMG! नौ साल की बच्ची निकली HIV+ और कारण जान उड़ जायेंगे आपके होश
सपा ने किया जवाबी हमला
वहीँ फिर से उद्घाटन की ख़बरों के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। सुनील सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव की उपलब्धियों को अपना बताने में योगी सरकार जुटी हुई है। बता दें इस एक्सप्रेस की लम्बाई 302 किमी है। 23 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal