नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा प्रशासनिक ब्लॉक का घेराव करने और कई घंटों तक विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भवन के बाहर जाने से रोकने की घटना के एक दिन बाद आज दिल्ली पुलिस ने विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. अटेंडेंस अनिवार्य करने के आदेश से संबधित मुद्दों पर चर्चा को लेकर कुलपति से मुलाकात नहीं होने से नाराज कुछ छात्रों ने कल जेएनयू प्रशासनिक ब्लॉक का घेराव किया था.फिर विवादों में जेएनयू, प्रोफेसरों को घेरने पर FIR दर्ज

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो रेक्टरों को प्रशासनिक ब्लॉक में गलत तरीके से रोके रखने के आरोप में जेएनयू छात्रों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा, अधिकारियों की ओर से दर्ज कराई गई दो अलग अलग शिकायतों के आधार पर वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने दो प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं.

इन दो एफआईआर के अलावा पुलिस ने प्रशासनिक भवन के पास सड़क जाम करने को लेकर भी छात्रों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय में अनिवार्य उपस्थिति नियम लागू किये जाने का विरोध कर रहे थे. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इन प्राथमिकियों में कितने छात्रों के नाम दर्ज किए गए है.