वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस के पास गोलियों की आवाज होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने परिसर को बंद कर इसके साथ ही आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई. इसके बाद जब इस आवाज का पता किया गया तो पता चला कि व्हाइट हाउस के उत्तरी हिस्से के पास एक व्यक्ति ने स्वयं को गोली मार ली है. अमेरिका सीक्रेट सर्विस ने ट्वीटर पर बताया कि शनिवार को व्हाइट हाउस के पास सुसाइड करने के मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे. वह फ्लोरिडा के अपने एक रिसॉर्ट में हैं. सीक्रेट एजेंसी टि्वटर पर बताया कि दोपहर में एक व्यक्ति इस इलाके में आया और हैंडगन निकाली और कई राउंड फायर किए, लेकिन उसका निशाना व्हाइट हाउस नहीं था. इस घटना के बारे में प्रेसीडेंट ट्रंप को बताया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, मृतक एक श्वेत है और उसके सिर को एक गोली लगी है और उसकी मौत हो गई है.
Update: Adult male has been declared deceased. We are working to notify next of kin. No further updates.
— DC Police Department (@DCPoliceDept) March 3, 2018
डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी होगन गिडले ने बताया कि हम इस घटना को लेकर सतर्क हैं और प्रेसिडेंट को इसके बारे में बता दिया गया है. सीक्रेट सर्विस ने कहा कि घटनास्थल पर और कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन शूटिंग से यातायात और पैदल चलने वाले लोग प्रभावित हुए हैं. वॉशिंगटन मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट इस घटना की जांच कर रही है.