फर्रुखाबाद। मित्र पुलिस का वीभत्स चेहरा शायद ऐसा ही हो सकता है। घर के बाहर मिट्टी डाल रहे युवक को अवैध खनन का आरोप लगा दारोगा ने जमकर पीटा। बचने को युवक घर में घुसा तो दारोगा ने वहां भी युवक से मारपीट की और पति को बचाने आई गर्भवती पत्नी को लात मार दी। महिला की हालत बिगड़ती देख दारोगा भाग निकला। पीडि़ता को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, वहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। दारोगा की पिटाई से महिला की मौत के आरोप से शाम होते-होते परिवारीजन ने इन्कार कर दिया। इसके पीछे वजह पुलिस का भय माना जा रहा है। हालांकि ग्र्राम प्रधान इस घटना की पुष्टि कर दारोगा का क्षेत्र में आतंक बता रहे हैं।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव आतंर निवासी राजकुमार रविवार शाम को अपने घर के बाहर मिट्टी डाल रहे थे, तभी एक दारोगा ने मिट्टी का अवैध खनन का आरोप लगाकर राजकुमार को पीटना शुरू कर दिया। बचने को राजकुमार भागकर घर में घुस गया। दारोगा ने घर में घुसकर राजकुमार को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच बचाने आई उसकी पत्नी राजकुमारी (35) को भी नहीं बख्शा और लात-घूंसों से पीटा। इससे गर्भवती राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों के आ जाने व महिला की हालत बिगड़ते देख दारोगा मौके से खिसक गया। परिजन घायल महिला को इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए। हालत गंभीर होने के कारण वहां से चिकित्सकों ने राजकुमारी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सोमवार को राजकुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार सुबह शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।
दारोगा का क्षेत्र में आतंक
ग्राम प्रधान कर्णवीर सिंह ने बताया कि दारोगा का क्षेत्र में आतंक है। आए दिन ग्रामीणों से मारपीट की जाती है। दारोगा की पिटाई की वजह से महिला की मौत हो गई। पुलिस के धमकाने से परिजन भयभीत हैं और कार्रवाई के भय से खामोश हैं। पीडि़त परिवार काफी गरीब है। पुलिस के डर से बिना कार्रवाई किए ही परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। राजकुमार ने बताया कि महिला छह माह की गर्भवती थी। उसके एक पुत्री रूचि (12), दो पुत्र शोभित (6) व अर्पित (2) हैं। उसने पुलिस पिटाई से पत्नी की मृत्यु होने की बात स्वीकार नहीं की। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि दारोगा द्वारा पीटे जाने का आरोप गलत है। महिला बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थी। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
युवक, पत्नी व पुत्री को गोली मार अधेड़ ने खुदकशी की
फर्रुखाबाद में अधेड़ ने युवक को गोली मार दी। इसके बाद पत्नी व पुत्री को गोलियां मारने के बाद खुद जान दे दी। फर्रुखाबाद कोतवाली के मोहल्ला बूरावाली गली निवासी सेल्समैन संजीव कुमार चौरसिया उर्फ पप्पू उर्फ हिप्पी (45) शाम को तमंचा लेकर मोहल्ले के दिलशाद के घर पहुंचा। हिप्पी ने दिलशाद के पुत्र इरशाद (27) के पेट में गोली मार दी। भाई को बचाने आए नौशाद ने हिप्पी से तमंचा छीनने का प्रयास किया तो उसे भी घूंसा मारकर घायल कर दिया। परिजन घायल इरशाद को लेकर लोहिया अस्पताल भागे। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। उधर हिप्पी ने अपने घर पहुंचकर पत्नी अनुराधा (40) व पुत्री नैंसी (17) के भी पेट में गोली मार दी। इसके बाद हिप्पी ने अपने गर्दन में तमंचे की नाल सटाकर गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो तीनों को घर में लहूलुहान पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां डा.योगेंद्र ने हिप्पी चौरसिया को मृत घोषित कर दिया। अनुराधा व नैंसी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें लेकर चले गए।
परिवार की लड़कियों से अभद्रता का मामला
घायल इरशाद के भाई नौशाद ने बताया कि हिप्पी ने कुछ दिन पहले दुकान रखने के लिए उन्हें दस हजार रुपये उधार दिए थे। परचून की दुकान पर इरशाद ही बैठता है। आते-जाते वक्त परिवार की लड़कियों से हैप्पी अभद्रता करते थे। इसका विरोध करने पर हिप्पी ने रुपयों का तगादा किया, इसी को लेकर विवाद हो गया था। हिप्पी तमंचा लेकर उनके घर आया और इरशाद पर फायर किया, लेकिन कारतूस मिस हो गया। दूसरी बार में गोली चल गई, जिससे इरशाद घायल हो गया। हैप्पी के घूंसा मारने से उसके भी दांत में चोट आई है। सूचना पर एएसपी त्रिभुवन सिंह सीओ सिटी शरद चंद्र शर्मा, कोतवाली प्रभारी संजीव सिंह राठौर आदि फोर्स के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने हैप्पी के घर से दो तमंचे कब्जे में लिए हैं।