नई दिल्ली : ऑलराउंडर के रूप में टीम में अपनी पहचान बना चुके हार्दिक पांड्या 16 से 18 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत A की अगुआई करेंगे. वही इस मैच से पांड्या की लीडरशीप भी पारखी जाएगी. इसके साथ इस मैच में कई युवा खिलाड़ियों को अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा.
रंगमंच मेरा पहला प्यार : हिमानी शिवपुरी
फेसबुक का सबसे बड़ा ऐलान, अब एक क्लिक से बन सकते हैं करोडपति
बता दे कि भारत A की इस रणजी ट्रॉफी में गुजरात के प्रियांक पांचाल और बल्लेबाज जी राहुल सिंह को शामिल किया है. ज्ञात हो आपको कि राहुल ने ग्रुप सी में 72 से अधिक के औसत से 945 रन बनाए थे. चयनकर्ताओ ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहां कि इशान किशन को भविष्य में लंबे प्रारूप में विकेटकीपर के तौर पर तैयार किया जाएगा.
इसके साथ ही दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल किया है टीम में मुंबई के सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर और श्रेयष अय्यर भी शामिल है.