हैदराबाद में महिला डॉक्टर का दुष्कर्म और उसकी निर्मम हत्या के सभी चारो आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह को एक मुठभेड़ में मार गिराया।
पुलिस ने दोपहर बाद अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उक्त एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई। पुलिस ने कहा कि वह आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पीड़िता का फोन तलाशने गई थी।
इसी दौरान उनमें से कुछ ने पुलिसकर्मियों पर एक डंडे से हमला करके उनका हथियार छीन लिया। आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगे। इस पर हमने उन्हें पहले चेतावनी दी लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में पुलिस फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए।