क्वॉन्टिको गर्ल और देसी गर्ल के नाम से मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भले ही सबसे व्यस्त सिलेब्स में से एक हैं, हालांकि वे अपनी फैमिली के साथ रहने के लिए समय किसी ना किसी तरह से निकाल ही लेती हैं और वह इंस्टाग्राम पर भी आए दिन अपने पूरे परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और पिछले साल अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी करने के बाद अपने ससुराल वालों के साथ भी प्रियंका की खास बॉन्डिंग नजर आती है.

ख़ास बात यह है कि अब उन्होंने अपनी सासू मां के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. आपको पहले इस बात से अवगत करा दें कि प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी सास डिनीस जोनस को खास तरीके से विश किया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में निक और डिनीस के साथ अपना फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘हैपी बर्थडे मदर इन लव’.
साथ ही आपको बता दें कि प्रियंका के पति और सिंगर निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका और मां के साथ यही फोटो शेयर की है. फ़िलहाल इसे सोशल मीडिया पर हर ओर खूब वाहवाही मिल रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal