प्रियंका चोपड़ा ने बीते साल अपनी शादी की वजह से खूब सुर्खियां बटौरी जिसकी बदौलत उनके चाहने वालों की तादाद भी खूब बढ़ गयी है। अभी तो वह निक जोनस के साथ अपनी नयी-नयी शादी के मज़े ले रही हैं परंतु कोई और भी है जिसे वह निक जितना ही चाहती है। वो और कोई नहीं बल्कि प्रियंका की कुत्ती डायना है। डायना अपने आप में ही किसी सुपरस्टार से कम नहीं है

इंस्टाग्राम पर डायना का अलग से एक अकाउंट है जिसे 95 हज़ार से ज़्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं। डायना की सभी तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो जाती हैं। बता दें कि प्रियंका फिलहाल लॉस ऐंजिलिस में रहती है और वहां पर बहुत ठंड है। प्रियंका से देखा नहीं गया कि उनकी प्यारी डॉगी ठंड में ठिठुरे। प्रियंका ने तुरंत एक डिज़ाइनर से संपर्क किया और ख़ास डायना के लिए एक जैकेट बनवाई जिसकी कीमत 36 लाख की है।

प्रियंका ने जैकेट पहनी हुई डायना की तस्वीरें भी शेयर की। प्रियंका तो डायना को अपनी बेटी जैसा ही मानती है। डायना की तस्वीरों की कैप्शन में कई बार लिखा जाता है ‘देखो कितनी क्यूट है प्रियंका और निक की बच्ची’। अभी तक आपने स्टार किड्स के बारे में सुना होगा पर अब तो स्टार डॉग्स भी चर्चा में आ गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal