बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की आगामी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ। इस ट्रेलर में राजकुमार राव के साथ पहली बार बार एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म के साथ ही साथ राजकुमार राव ‘नेटफ्लिक्स’ पर प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म में उनके साथ काम करने जा रहे। ‘नेटफ्लिक्स’ को लेकर राजकुमार काफी एक्साइटेड हैं।
इतना ही नहीं राजकुमार पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। प्रियंका चोपड़ा के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने पर राजकुमार राव ने कहा है कि यह अदाकारा बहुत प्रतिभाशाली हैं और वह उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
.@priyankachopra and @RajkummarRao in a Netflix adaptation of Aravind Adiga's The White Tiger.
BRB, flipping out.— Netflix India (@NetflixIndia) September 4, 2019
राव और प्रियंका की फिल्म अरविंद अडिगा के मैन बुकर प्राइज विजेता उपन्यास ‘द व्हाइट टाइगर ’ पर आधारित है। राव ने कहा इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।
यह एक बहुत ही अच्छी पुस्तक है। मैंने यह पढ़ी है। राव ने आगामी फिल्म ‘ मेड इन चाइना ’ का ट्रेलर लांच होने के अवसर पर यहां संवाददाताओं से कहा प्रियंका बहुत प्रतिभाशाली हैं, इसलिए मुझे लगता है कि साथ काम करने का हमारा अनुभव अच्छा रहेगा।
https://www.instagram.com/p/B2CnJQYH4Hm/?utm_source=ig_web_copy_link
प्रियंका के आगामी फिल्मों की बात करें तो आपको बता दें कि प्रियंका इसके अलावा नेटफ्लिक्स के लिए वी कैन बी हीरोज में काम कर रही हैं। फिल्म से प्रियंका बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी जुड़ी हैं। इसके अलावा प्रियंका जल्द ही निर्देशक सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ से बॉलीवुड में लंबे समय बाद वापसी करने जा रही हैं।
द स्काई इज पिंक 13 साल की मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी पर बेस्ड है। आयशा को इम्यून डेफिशियंशसी डिस्आर्डर की समस्या थी, जिसकी वजह से साल 2015 में उनका निधन हो गया था। भारत में यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।