New Delhi: Punjab के लुधियाना में एक Teacher ने गुरू-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया। सरकारी High school की महिला प्रिंसिपल ने 12वीं के एक Student से नाजायज संबंध बना लिए थे।
पत्तागोभी की सब्जी के साथ मां-बेटी ने खा लिया सांप, उसके बाद जो हुआ…
आरोप है कि वह बहला-फुसला कर उससे शारीरिक संबंध बनाती थी। वह छात्र के साथ स्कूल में भी छेड़छाड़ करती थी। बाद में छात्र ने उससे शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया तो उसने स्कूल से उसका नाम काट दिया। उसने दोबारा नाम दर्ज करने के लिए छात्र को शारीरिक संबंध बनाने को कहा। छात्र के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है।
बताया जाता है कि प्रिंसिपल स्कूल में भी छात्र के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करती थी। छात्र के अनुसार, प्रिंसिपल ने उससे कहा कि शारीरिक संबंध बनाने पर ही वह उसका स्कूल में नाम दोबारा लिखेगी। इसके बाद छात्र ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने इस बारे में शंभु थाना में शिकायत दी और महिला प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में जब स्कूल की प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो किसी से भी बात किए बिना वह पिछले दरवाजे से फरार हो गई। राजपुरा के डीएसपी कृष्ण कुमार पांथे का कहना है कि शंभु थाना प्रभारी से मामले की जांच करने को कहा गया है। वहीं शंभु थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि उनके पास महिला PRINCIPLE द्वारा नाबालिग छात्र से अश्लील हरकतें करने की शिकायत आई है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal