नई दिल्ली : जनधन-आधार-मोबाइल (जनाधारम) पहल के जरिए सरकार गरीबों को दी जाने वाली सब्सिडी व अन्य लाभों के मद में 36,000 करोड़ रुपये मूल्य के नुकसान को बचा सकी है।

सूचना व प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री प्रसाद ने कहा कि सरकार ‘डिजिटल विभाजन को पाटना’ चाहती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत में 50 करोड़ इंटरनेट लैंडलाइन व वायरलैस कनेक्शन होंगे।