प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल से देश को हुआ 36 हजार करोड़ का फायदा

नई दिल्ली : जनधन-आधार-मोबाइल (जनाधारम) पहल के जरिए सरकार गरीबों को दी जाने वाली सब्सिडी व अन्य लाभों के मद में 36,000 करोड़ रुपये मूल्य के नुकसान को बचा सकी है।

pm-jan-dhan-yojana यह बचत बीते एक साल में हुई। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘हमने उनके जनधन खातों को उनके आधार से, उनके मोबाइल से जोड़ा और इन सबको मोबाइल से। डिजिटल प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन से हमें बीते एक साल में गरीबों को सब्सिडी व अन्य लाभों के मद में होने वाले नुकसान मद में 36,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है।’
सूचना व प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री प्रसाद ने कहा कि सरकार ‘डिजिटल विभाजन को पाटना’ चाहती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत में 50 करोड़ इंटरनेट लैंडलाइन व वायरलैस कनेक्शन होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com