नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह 69वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं. जय हिंद.’
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह राजपथ पर भारत की सैन्य ताकत, संस्कृति एवं विविधता का शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है. इस अवसर पर आसियान के 10 देशों के नेता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं.
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सैन्यकर्मियों की परेड एवं सैन्य ताकत के प्रदर्शन के साथ अलग-अलग राज्यों, मंत्रालयों एवं विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की जा रही हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किये गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal