प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों को मिला सांसद पप्पू यादव का साथ

बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुन: परीक्षा कराने की मांग की है। यादव ने सोमवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन कर रहे छात्रों से बातचीत की।

‘बीपीएससी परीक्षा में व्यापक धांधली हुई’
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में व्यापक धांधली हुई हैं। हमारी मांग है कि 70वीं बीपीएससी की फिर से परीक्षा हो। बीपीएससी परीक्षा में जम कर धांधली हुई हैं। मैं अकेला आपकी लड़ाई लड़ूंगा और जंहा भी ज़रूरत हुई मैं धरने पर बैठूंगा। यदि एक दो रोज़ में परीक्षा रद्द नहीं हुई तो मैं छात्रों के साथ बीपीएससी के सामने धरने पर बैठूंगा।

यादव ने कहा कि कि बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा से परीक्षा ली जाए, नहीं तो ये यह छात्रों के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से दुविधा है। पुराना सेट से क्वेश्चन पेपर होगा या नए सेट से, दोनों ही परिस्थितियों में यह विद्यार्थियों के हितों के खिलाफ है पुनर्परीक्षा हो।

“पेपर लीक में शामिल सभीं लोगों की जांच हो”
सांसद ने कहा कि पेपर लीक में शामिल सभीं लोगों की जांच हो। पेपर लीक में सरकार , प्रशासन और कोचिंग माफिया शामिल हैं. चार लाख से ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं।मैंने लोकसभा के भीतर इस सवाल को उठाया हैं। देश का युवा रोज़गार चाहता हैं।युवाओं का मुद्दा न लोकसभा का होता है ना ही विधानसभा का होता हैं। बीपीएससी के सभी लोगों के सम्पति की जांच हो। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन पर विजिलेंस का केस और एफआईआर दर्ज है, उन्हें आयोग का अध्यक्ष कैसे बनाया जा सकता है, ये समझ से परे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com