प्रज्ञा ठाकुर के रोड शो में आज कई नेता जुटे। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भगवा पगड़ी पहले रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में शामिल होने के लिए हजारों साधु प्रदेश के कई स्थानों से आए थे। रोड शो के चलते पुराने भोपाल में ट्रैफिक जाम हो गया। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रज्ञा ने चुनावी सभा में कहा कि मैं महिला उत्पीड़न का प्रत्यक्ष प्रमाण हूं। मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया गया। बता दें कि प्रज्ञा ने सोमवार को शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन का पहला सेट दाखिल किया था। भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ने रोड शो के बाद नामांकन दाखिल किया। उनके रोड शो के दौरान जमकर हंगामा भी मचा। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस में एक एनसीपी कार्यकर्ता को जमकर पीटा। आरोप है कि इस कार्यकर्ता ने रोड शो के दौरान प्रज्ञा को काला झंडा दिखाया जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे जमकर पीटा।

प्रज्ञा ठाकुर
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal