पुणे का रहने वाला आरोपी नेवी अफसर अभी दिल्ली में तैनात है और आरोपी ने अपनी ही पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर ऑनलाइन फोटो एप पर पोस्ट की थी उस तस्वीर मे पत्नी के निजी अंग साफ़ नजर आ रहे थे. आज के समय मे कई ऐसे लोग हैं जो पोर्न के लती हो गए हैं. ऐसे मे हाल ही मे पोर्न के लती नेवी कमांडर ने अपनी ही पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दी. खबरों के अनुसार इस मामले मे पुलिस ने पीड़िता पत्नी की शिकायत पर आरोपी नेवी कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने बताया कि वह भी सेना की रिटायर्ड अफसर है और उसने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति को पोर्नोग्राफी की लत है और पति की लत से परेशान होकर उसने वह बच्चों को लेकर अलग हो गई है. पति दिनभर पोर्न देखकर उसे संबंध बनाने के लिए परेशान करता था इसी वजह से उसने पति को छोड़ दिया. वहीं बीते माह ही उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दायर कर दी है.
यहां अजीबोगरीब घटनाएं 12 की उम्र होते ही लड़कियां लड़का बन जाती, वजह जानकर चौंक जायेगें
इस मामले मे आगे बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि जब वह पति से अलग हो कर दिल्ली से पुणे के लिए जा रही थी तो उसने पति का फोन साथ ले लिया था और जब उसने पति का फोन खंगाला तो उसे पता चला कि पति ने उसकी और अन्य महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन फोटो ऐप पर अपलोड की है. इस मामले मे अब महिला ने पुलिस केस दर्ज कर दिया है जिसकी जांच की जा रही है.