दुनिया में ऐसे कई काम हैं जिन्हें सिर्फ पैसों के लिए लोग करने को तैयार हैं। चाहे वो काम कितना भी बुरा और गंदा हो। आइए जानते हैं दुनिया के कुछ बेहद गंदे जॉब के बारे में। जैसे पोर्न थियेटर
पोर्न थियेटर के केयरटेकर
गंदे जॉब की लिस्ट में पोर्न थियेटर के केयरटेकर का काम शामिल है। यह सुनने में जितना गंदा है वैसा ही करने में भी है। हालांकि इस तरह के थियेटर विदेशों में ज्यादा हैं। इन केयरटेकर को थियेटर की देखभाल करने के साथ-साथ साफ-सफाई का काम भी करना पड़ता है। पोर्न थियेटर काफी गंदे होते हैं।
बकिंगहम पैलेस का गार्ड
बकिंगहम पैलेस के गार्ड की ड्यूटी ब्रिटिश आर्मी की सबसे खराब जॉब में से एक हैं। ड्यूटी पर तैनात गार्ड को घंटो रहना पड़ता है। वो अपनी जगह से बिल्कुल नहीं हिल सकते। यहां तक की नजरें सीधी होंगी और वो मुस्कुरा भी नहीं सकते। उनका पोशाक भी बिल्कुल सही होना चाहिए।
जानवरों को हस्तमैथुन कराना
नाली की सफाई करने वाला
गंदे नाली की सफाई करना एक बेहद ही गंदा जॉब है। नाली के अंदर गंदगी भरी पड़ी होती है। ऐसे में उस गंदगी के अंदर घुसकर उसकी सफाई करना बेहद गंदा काम है।
ब्राजिलियन मच्छरों पर रिसर्च करना
पोर्टेबल टॉयलेट क्लीनर
पोर्टेबल टॉयलेट क्लीनर का जॉब बेहद ही गंदा काम है। इस तरह के टॉयलेट बहुत गंदे होते हैं। ऐसे में उनमें घुसना ही गंदा लगता है तो साफ करना तो दूर की बात है।
बिल्लियों के खाने की जांच करना
बिल्लियों से काफी अधिक इन्फेक्शन फैलता है ऐसे में उनके खाने की जांच करना काफी गंदा काम है। इस काम के लिए भी अलग से लोग रखें जातें हैं। बिल्लियों का खान बहुत गंदा होता है। उसमें मुंह और हाथ घुसाकर उसकी जांच की जाती है। इसमें काफी गमदी बदबू आती है।
आए दिन सड़कों पर किसी ने किसी जानवर की लाश पड़ी होती है। उसे हटाने का काम भी बहुत गंदा है। जानवरों के बिखरे पड़े शरीर के टुकड़ों को इकट्ठा कर उन्हें अलग जगह दफनाया जाता है।