पेश किए दो नए प्रीपेड प्लान

पेश किए दो नए प्रीपेड प्लान, अब बीएसएनल देगा जियो को टक्कर

 सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने दो नए प्रीपेड रीचार्ज पैक पेश किए हैं| इन रीचार्ज पैक में ग्राहकों को डेटा और वॉयस कॉल ऑफर मिलेंगे| BSNL द्वारा पेश किए गए कॉम्बो पैक 786 और 599 रुपये के हैं और इन्हें 30 जून तक खरीदा जा सकता है| इनकी वैधता क्रमशः 90 और 30 दिनों की है| इसके अलावा इन पैक से रीचार्ज कराने वाले ग्राहक अगर फुल-टॉक टाइम रीचार्ज पैक लेते हैं तो उन्हें और फायदा मिलेगा| हम BSNL के इन ऑफर को रिलायंस जियो से मिल रही चुनौती के जवाब के तौर पर देख सकते हैं|पेश किए दो नए प्रीपेड प्लान

BSNL का 786 रुपये का रीचार्ज पैक 3 जीबी डेटा के साथ आता है और प्रीपेड नंबर के अकाउंट में 786 रुपये का बैलेंस वॉयस कॉल के लिए दिया जाएगा| इसका मतलब है कि 90 दिनों की वैधता के दौरान ग्राहक 786 रुपये का इस्तेमाल एसएमएस भेजने और डेटा की खपत के लिए नहीं कर सकेंगे|

म्बे बालो के लिए करे मीठी नीम के तेल का इस्तेमाल

दूसरी तरफ, 599 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान में आपको 507 रुपये का बैलेंस मिलेगा| इसका इस्तेमाल हर किस्म की ज़रूरत के लिए किया जाएगा| इसके अतिरिक्त कंपनी 279 रुपये का बैलेंस दे रही है जो सिर्फ वॉयस कॉल के लिए है| कुल मिलाकर ग्राहकों को इस पैक में 786 रुपये का फायदा होगा| इस रीचार्ज पैक के साथ कंपनी की ओर से कोई डेटा नहीं दिया जा रहा है| मज़ेदार बात यह है कि 279 रुपये के टॉक टाइम बैलेंस को 30 दिन की वैधता की अंदर ही इस्तेमाल करना होगा, वरना यह रद्द हो जाएगा|

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com