लीमा: पेरू के अरेक्विपा क्षेत्र में बस दुर्घटना में 44 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, घायलों में से सात की हालत गंभीर है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. ‘एफे’ के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार को पैन-अमेरिकी राजमार्ग पर हुई. बस पलटकर 200 मीटर नीचे ओकोना नदी में जा गिरी.
अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. परिवहन मंत्रालय ने कहा कि बस चाला से अरेक्विपा जा रही थी. बस के परिचालन का परमिट भी समाप्त हो चुका था. पेरू के राष्ट्रपति प्रेडो पाब्लो कुजिंस्की ने ट्वीट कर कहा, अरेक्विपा में हुई दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मेरी दिली संवेदनाएं हैं.
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही पेरू के उत्तरी भाग में स्थित त्रुजिलो शहर के एक किशोर सुधार गृह में आग लगने से पांच बंदियों की मौत हो गयी थी. यह हादसा उस समय हुआ जब सुधार में विद्रोह के दौरान आग लगने की घटना हुई.