पेरिस जलवायु समझौते पर व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है, हम इससे बाहर निकलने के लिए योजना बना रहे हैं। मांट्रियल में चल रही 30 देशों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ मीटिंग में यह टिप्पणी आई है कि ट्रंप ने जून में इस समझौते से देश को बाहर कर दिया था।
जलवायु मामलों में वरिष्ठ अधिकारी मिगुएल अरिआस ने कहा कि इस सम्मेलन में अमेरिकी सुपरवाइजर शामिल हुए थे। अमेरिका पेरिस समझौते की शर्तों पर विचार नहीं करना चाहता। वह समझौते की समीक्षा चाहता है।
मिगुअल ने बताया कि अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा की वजाय अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग होगी जिससे अमेरिका का रूख पता चलेगा। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता के मुताबिक साराह हकाबी सैंडर्स ने एक ईमेल में कहा पेरिस समझौते पर अमेरिका के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है