पेंशनभोगियों के लिए राह हुई आसान, आ गया नया सर्विस पोर्टल

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पेंशनरों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए वेब रिस्पांसिव पेंशनर्स सर्विस पोर्टल को लांच किया है। इसे केन्द्रीय पेंशन लेखा कार्यालय -सीपीएओ- ने विकसित किया है। 

होली पर मिला बड़ा गिफ्ट, खत्म हुई कैश निकालने की सीमा

पेंशनभोगियों के लिए राह हुई आसान, आ गया नया सर्विस पोर्टलजेटली ने बुधवार को लेखा महानियंत्रक -सीजीए- के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद पेंशनरों के लिए विकसित वेब रिस्पांसिव पोर्टल को लांच किया। इस पोर्टल पर देशभर के पेंशनर अपने मामलों की ताजा स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

अब दूध पीना हुआ महंगा, मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

इसके साथ ही पेंशन भुगतान की प्रक्रिया विभाग से होते हुए बैंक तक पहुंची है या नहीं, इसकी भी जानकारी मिल सकती है। इस अवसर पर वित्तमंत्री ने कहा कि समय बीतने के साथ साथ सरकार का राजस्व और खर्च, दोनों बढ़ा है।

ऐसे परिवेश में लेखा महानियंत्रक कार्यालय पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेट सिस्टम -पीएफएमएस- जैसे आईटी कदमों से कार्य को आसान बनाया है। इसके साथ ही इसने कर के अलावा अन्य स्रोत से मिलने वाले राजस्व के लिए नॉन टैक्स रेवेन्यू पोर्टल -एनटीआरपी- भी बनाया गया है। इससे भी सकार को आसानी हो गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com