कानपुर के घाटमपुर से पूर्व सपा विधायक इंद्रजीत कोरी के स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल पकड़ी गई है। फतेहपुर के जहानाबाद में नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को सामूहिक नकल पकड़ी गई। फतेहपुर के शिक्षा अधिकारी विनय कुमार की टीम जब वहां पहुंची तो हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा में सामूहिक नकल कराई जा रही थी।
दिल्ली में पकड़े गए 6.18 करोड़ रुपये के पुराने नोट
घर में घुसकर करते थे छेड़खानी, पीड़िता ने योगी को किया ट्वीट, पुलिस के छूटे पसीने
इस आरोप पर परीक्षा निरस्त कराने और पूरक परीक्षा के लिए बोर्ड को लिखा गया है। कुमार ने बताया कि जब वह स्कूल पहुंचे तो कई कमरों में नकल हो रही थी। कमरों में कुल 311 परीक्षार्थी हैं। इस स्कूल में दोबारा परीक्षा के लिए बोर्ड को लिखा गया। दूसरी ओर पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी का कहना है कि मैंने स्कूल में नकल ना होने के लिए सख्त हिदायत दे रखी थी फिर भी यदि ऐसा हुआ है तो प्रिंसिपल चंदभूषण को हटा दिया जाएगा।