मुंबई के कांदिवली इलाके में पूर्व शिव सेना कॉर्पोरेटर अशोक सावंत की रविवार (7 जनवरी) देर रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। दो अज्ञात हमलावरों ने सावंत के घर के बाहर वारदात को अंजाम दिया। दो बार कॉर्पोरेटर रहे सावंत एंटी टेररिज्म स्क्वाड से अटैच्ड असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सुभाष सावंत के भाई हैं। पुलिस के मुताबिक, वारदात तब हुई जब सावंत एक दोस्त से मिलकर घर लौट रहे थे। घर के बाहर एक गाड़ी में इंतजार कर रहे दो हमलावरों ने उन्हें रोका और धारदार हथियार से एक के बाद एक वार करते चले गए।
सूचना मिलने पर समता नगर पुलिस थाने के अधिकारी पहुंचे और सावंत को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें भर्ती से पहले मृत घोषित कर दिया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आस-पास की बिल्डिंगों में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए थे, जिनमें हमलावर कैद हो गए हैं और उनकी पहचान की जा चुकी है। उनमें से एक कुख्यात अपराधी, जग्गा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal