कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को लेकर एक बार फिर से बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि एनपीआर एक तरह से एनआरसी का ही रूप है. मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता चिदंबरम ने दावा किया कि हम भारत के संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
सभी राजनीतिक पार्टियों को मिलकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने सीएए और एनआरसी के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन का भी समर्थन किया.
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा,’मुझे गर्व है कि छात्र संवैधानिक अखंडता और संवैधानिक नैतिकता के लिए लड़ रहे हैं. असम में एनआरसी को लेकर हुए बवाल के बाद मोदी सरकार ने गियर बदला और एनपीआर की बात करने लगी.’