पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा- ‘एक लीडर के तौर पर बढ़ा हार्दिक पांड्या का दर्जा

Team India: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उस स्टार खिलाड़ी का नाम है, जिन्हें वह भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर मजबूत दावेदार मानते हैं. फिलहाल रोहित शर्मा टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों ही फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं, लेकिन बढ़ती उम्र और फिटनेस के कारण रोहित शर्मा ज्यादा दिन भारत के कप्तान बने नहीं रह सकते. एक ऐसा खिलाड़ी है, जो रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बन सकता है. 

गावस्कर ने इस दिग्गज को माना टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘एक लीडर के तौर पर हार्दिक पांड्या का दर्जा बढ़ा है. यह सिर्फ मेरा आकलन नहीं बल्कि सभी का आकलन है. यह उसके खेल का ऐसा पहलू था, जिसके बारे में किसी को अधिक जानकारी नहीं थी. जब आपके अंदर नेतृत्व क्षमता होती है, तो निकट भविष्य में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के सम्मान का रास्ता खुद ही खुल जाता है.’

हार्दिक पांड्या ने ऐसा करके दिखाया

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘यह रोमांचक है, तीन या चार और नाम दौड़ में हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि अगला वही होगा, लेकिन चयन समिति के पास विकल्प होना शानदार है.’ गावस्कर ने कहा, ‘हम सभी को पता है कि हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ क्या कर सकते हैं, वह गेंद के साथ क्या कर सकते हैं, लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले थोड़ी चिंता थी कि क्या वह अपने कोटे के पूरे ओवर गेंदबाजी कर पाएंगे. हार्दिक पांड्या ने ऐसा करके दिखाया. ऑलराउंडर का यह पहलू पूरा हो गया और सभी खुश हैं.’ 

कप्तान के रूप में यह हार्दिक पांड्या का पहला खिताब

हार्दिक चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, लेकिन कप्तान के रूप में यह उनका पहला खिताब है. हार्दिक ने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की है. इस टीम की कमान लोकेश राहुल को सौंपी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com