पूर्व अकाली MLA टीनू ने चंडीगढ़ में सीएम हाउस में समर्थकों सहित थामी झाड़ू

शिरोमणि अकाली दल को जालंधर में बड़ा झटका लगा है। रविवार को शिअद के वरिष्ठ नेता और आदमपुर के पूर्व विधायक पवन टीनू ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हाउस में नेताओं सहित आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली।  उनकी ज्वाइनिंग सीएम मान समेत कई वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई, उनके साथ कई समर्थक भी शिअद छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं।

काफी समय से टीनू के आप में जाने की चर्चा थी लेकिन बीते कल रैली के दौरान उन्होंने इस बात से इनकार किया था। साथ ही दबी आवाज में यह भी कहा था कि जो होगा सब सामने आ जाएगा। चर्चा है कि टीनू जालंधर सीट से आप के लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं, क्योंकि टीनू की जालंधर में दलित वोटों पर मजबूत पकड़ है। टीनू के साथ अकाली नेता गुरचरण सिंह चन्नी भी आप में शामिल हुए। उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि बीते दिन पवन टीनू ने बातचीत में कहा था कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, यह सिर्फ अफवाह है। टीनू ने कहा था कि मेरी क्रैडिबिलिटी खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी कोई बात नहीं है। टीनू ने तब स्पष्ट किया था कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं।

2014 में लोकसभा चुनाव में मिली हार, आदमपुर से दो बार विधायक रहे 
आदमपुर और उसके आसपास के एरिया में अच्छी पकड़ रखने वाले पवन कुमार टीनू ने 2012 में पहली बार पंजाब विधानसभा के सदस्य चुने गए। टीनू ने राजनीति की शुरुआत शिरोमणि अकाली दल के साथ की थी। उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें 70981 वोटों से हार मिली। टीनू 2017 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे। बीते विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के सुरिंदर सिंह कोटली से हार गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com